Gamer और फोटोग्राफर आप के लिए, OnePlus 2T 5G स्मार्टफोन, 80W चार्जर DSLR कैमरा और Gaming प्रोसेसर 

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने लिए प्रीमियम 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें उन्हें Gaming प्रोसेसर बड़ी बैट्री पैक और शानदार Camera क्वालिटी भी मिले।

ऐसे मैं आपके लिए वनप्लस की ओर से आने वाली OnePlus 2T 5G स्मार्टफोन वर्तमान में आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, चलिए इस 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको बताते हैं।

OnePlus 2T 5G के Display 

OnePlus 2T 5G में 6.43 Inch की FHD Plus AMOLED Display दिया गया है। यह डिस्प्ले 1080 * 2400 पिक्सल रेगुलेशन को सपोर्ट करता है जिसमें Gorilla glass 5 का प्रोटेक्शन और साथ में 90 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं।

OnePlus 2T 5G के Processor 

इसके अलावा स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ में स्मार्टफोन Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। वही लंबी बैटरी बैकअप के लिए 4500 mAh की Battey और 80W का fast charger चार्ज दिया गया है।

OnePlus 2T 5G के Camera 

OnePlus 2T 5G के रेयर में triple camera setup मिलता हैं। जिसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में बेहतर सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का selfie camera मिल जाता है।

OnePlus 2T 5G के Price 

अगर आप भी इस शानदार स्पेसिफिकेशन वाली दमदार प्रीमियम 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो OnePlus 2T 5G बेहतर विकल्प है। कीमत की बात करो तो यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹24,499 होने वाली है।