आजकल Smartphone market में हर brand अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में Motorola ने अपना नया फोन Motorola Edge 70 Ultra लॉन्च किया है।

यह Phone खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो design, performance और camera को लेकर कोई compromise नहीं करना चाहते। इस फोन में आपको premium look के साथ साथ powerful features भी मिलता हैं।
चलिए जानते हैं इस Phone के features और specifications के बारे में।
Motorola Edge 70 Ultra का Design और Display
Motorola Edge 70 Ultra का design बहुत ही sleek और premium है। इसमें आपको Curved edge display मिलता है जो phone को और attractive बनाता है।
साथ ही इसमें 6.7 inch का pOLED display आता है, जिसमें 144Hz refresh rate दिया गया है। इसके कारण Scrolling smooth रहती है और gaming या video watching का experience next level का हो जाता है।
Motorola Edge 70 Ultra का Processor और Storage/RAM
इस Phone में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 processor लगाया गया है जो super fast performance देता है। multitasking करते समय phone hang नहीं करता।
Storage की बात करें तो इसमें 12GB RAM और 256GB internal storage दिया गया है। इससे आपको Heavy apps और games आसानी से चलाने की सुविधा मिलती है।
Motorola Edge 70 Ultra का Camera और Battery
Motorola Edge 70 Ultra का camera setup काफी दमदार है। इसमें 200MP का primary sensor, 50MP ultra-wide और 64MP telephoto lens दिया गया है। Selfie lovers के लिए इसमें 60MP का front camera मौजूद है।
इसकी Battery की बात करें तो 5000mAh की battery दी गई है जो 125W fast charging support करती है। इससे Phone जल्दी charge हो जाता है और लंबे समय तक चलता है।
Motorola Edge 70 Ultra का Price
Motorola Edge 70 Ultra की कीमत लगभग 64,999 रुपये रखी गई है। यह Price थोड़ी high लग सकती है, लेकिन इसके design, display, performance और camera को देखते हुए यह एक complete premium smartphone कहा जा सकता है।