Yamaha का 700cc इंजन वाला, Yamaha MT-07 स्पोर्ट बाइक हुआ बाजार में लॉन्च, जानिए कीमत

आज हम आपको Yamaha motors की ओर से लांच हुई Yamaha MT-07 स्पोर्ट बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो की 700 सीसी ताकतवर इंजन के साथ उपलब्ध है।

आपको बता दे कि यह एक पावरफुल इंजन वाली स्पोर्ट बाइक होने वाली है जिसमें ताकतवर इंजन और कई स्मार्ट तथा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, आइए इसके बारे में विस्तार पूर्वक जान लिया जाए।

Yamaha MT-07 के Looks 

सबसे पहले 700cc इंजन के साथ आने वाली इस पावरफुल सपोर्ट बाइक क्या आकर्षक लुक्स की बात करें तो इसे स्पॉटिफाई बनाने के लिए बाइक के फ्रंट में यूनिक डिजाइन वाली हेंडलबार और हेडलाइट के साथ ही दोनों ही एलॉय व्हील्स को काफी मोटा किया गया है। वहीं इसके मस्कुलर बॉडी शॉप बाइक को हर एंगल से सपोर्ट लुक देती है।

Yamaha MT-07 के Features 

Yamaha MT-07 sport bike में मिलने वाले स्मार्ट एडवांस और safety features की अगर हम बात करें तो कंपनी की ओर से इसमें Bluetooth कनेक्टिविटी, 3 riding modes, LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के अलावा सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर व्हील में डबल डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Yamaha MT-07 के Engine 

पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो company की ओर से इसमें 689cc की ड्यूल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है। यह ताकतवर इंजन 73.4 Bhp की अधिकतर पावर के साथ 67 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। जिसके साथ में बाइक दमदार परफॉर्मेंस और 25 किलोमीटर तक की माइलेज देती है।

Yamaha MT-07 के Price 

यदि आप आज के समय में 700cc ताकतवर engine वाली एक पावरफुल sport bike खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए Yamaha MT-07 स्पोर्ट बाइक सबसे बेहतर विकल्प होने वाला है। कीमत की अगर हम बात करें तो वर्तमान समय में यह बाइक ₹7.5 लाख के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।