Honda motors ने कुछ समय पहले ही रॉयल एनफील्ड जैसी क्रूजर बाइक निर्माता कंपनी को टक्कर देने के लिए अपना Honda Hness CB350 नामक क्रूजर बाइक को बाजार में लॉन्च किया था जो आज के समय में Royal Enfield को टक्कर देने में सक्षम रही है।

350cc ताकतवर इंजन के साथ आने वाली यह क्रूजर बाइक आज के समय में Royal Enfield से हर मामले में बेहतर है चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
Honda Hness CB350 के Looks
सबसे पहले बात अगर लुक्स की करी जाए तो Honda Hness CB350 क्रूजर बाइक लुक्स और डिजाइन दोनों ही मामले में Classic 350 से काफी बेहतर है। बाइक के फ्रंट में गोलाकार हेडलाइट मोटे एलॉय व्हील्स के साथ-साथ मस्कुलर बॉडी शॉप दी गई है जो कि कहीं ना कहीं क्लासिक 350 से भी ज्यादा दमदार और बेहतर है।
Honda Hness CB350 के Features
अब बात अगर फीचर्स की करें तो Honda Hness CB350 में फीचर्स के तौर पर एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट के अलावा सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट तथा रेयर विल में डिस्क ब्रेक और एंटी लॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
Honda Hness CB350 के Engine
नासिर फीचर्स पावर और परफॉर्मेंस में भी बाइक काफी आगे है इस बाइक में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 348.3 cc का bs6 इंजन का का का उपयोग किया गया है। यह इंजन 20.78 Bhp की पावर के साथ 30 Nm तक का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस पावरफुल इंजन के साथ बाइक में दमदार परफॉर्मेंस के अलावा 35 से 40 किलोमीटर की माइलेज भी मिलती है।
Honda Hness CB350 के Price
आज के समय में दोस्तों अगर आप Royal Enfield से भी पावरफुल क्रूजर बाइक सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो 350 सीसी इंजन के साथ आने वाली Honda Hness CB350 क्रूजर बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प होगा। भारतीय बाजार में यह बाइक मात्र ₹2.49 लाख की ऑन रोड कीमत पर उपलब्ध है।