Infinix ने सस्ते दाम पर 4K Camera वाला 5G फोन किया लॉन्च, 5200mAh बैटरी के साथ मिलेगा Gaming प्रोसेसर 

दोस्तों आज हम आपको इंफिनिक्स के द्वारा हाल ही में शानदार कैमरा क्वालिटी बड़ी Battery पैक के साथ लॉन्च की गई Infinix Hot 60 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाला हूं

जो कि अपने प्रीमियम लुक्स और परफॉर्मेंस के लिहाज से काफी पॉप्युलर है। चलिए आज हम आपको इस प्रीमियर 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से बताता हूं।

Infinix Hot 60 5G के Display 

Infinix Hot 60 5G के आकर्षक लुक्स और डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें 6.7Inch की HD Plus IPS LCD Display दिया गया है।

यह डिस्प्ले 720 * 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है सेफ्टी के लिए Gorilla glass का प्रोटेक्शन और परफॉर्मेंस के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।

Infinix Hot 60 5G के Processor 

Infinix Hot 60 5G में बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए मीडिया टेक डायमंडसिटी 7020 Octa core processor दिया गया है, जो कि Android V15 पर काम करता है।

इसके अलावा स्मार्टफोन में लंबी बैटरी बैकअप और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 5200 mAh की बड़ी बैटरी बैक और साथ में 18W का fast charger मिलता है।

Infinix Hot 60 5G के Camera 

Infinix Hot 60 5G स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के लिए यहां से भी काफी शानदार है। इस स्मार्टफोन करियर में शानदार फोटो और वीडियो के लिए 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है

जो 2K 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्ड करता है। वही सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Infinix Hot 60 5G के Price 

Infinix Hot 60 5G स्मार्टफोन को अगर आप भी पसंद करते हैं तो वर्तमान समय में यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर बात इस स्मार्टफोन की कीमत की करें तो वर्तमान समय में इसके 6GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत केवल ₹10,499 होने वाली है।