जैसे कि हम सभी जानते हैं कि Micromax एक भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो कुछ समय पहले तक देश में स्मार्टफोन सेगमेंट में काफी पॉपुलर थी।

परंतु आज के समय में कंपनी बाजार में फिर से वापसी कर रही है, हाल ही में कंपनी ने सस्ते कीमत पर Micromax IN Note 1 5G स्मार्टफोन को बाजार में सस्ते कीमत पर लॉन्च किया है जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
Micromax IN Note 1 5G के Display
सबसे पहले स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी की ओर से इसमें 6.67 inch की FHD Plus IPS LCD Display दिया गया है। यह डिस्प्ले 2410 *1800 पिक्सल रेगुलेशन को सपोर्ट करता है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 1000 Nits की ब्राइटनेस मिलती है।
Micromax IN Note 1 5G के Processor
स्मार्टफोन परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ दोनों ही मामले में काफी बेहतर होने वाली है। कंपनी की ओर से बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek helio G85 Octa core processor दिया गया है वही लंबी बैटरी बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी और साथ में fast charging support भी मिल जाता है।
Micromax IN Note 1 5G के Camera
Micromax IN Note 1 5G में शानदार फोटो और वीडियो के लिए स्मार्टफोन करियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का माइक्रो कैमरा और 2MP का मोनो कैमरा मिलता है। वही सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Micromax IN Note 1 5G के Price
Micromax IN Note 1 5G स्मार्टफोन अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो वर्तमान समय में सस्ते कीमत पर आने वाला यह 5G स्मार्टफोन आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा। कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन के 4GB RAM +128GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹8,299 होने वाली है।