आज हम आपको Yamaha r15 जैसी एक स्पोर्ट बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो की एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक होने वाली है। दरअसल 130 किलोमीटर रेंज के साथ हाल ही में लांच हुई

Okaya Ferrato Disruptor नामक यह इलेक्ट्रिक बाइक अपने भौकालीय स्पोर्टी लुक पावरफुल परफॉर्मेंस और कम कीमत की वजह से युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, चलिए फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Okaya Ferrato Disruptor के Features
Okaya Ferrato Disruptor एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक है यही वजह है कि इसमें सभी सेफ्टी और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Okaya Ferrato Disruptor के Battery
Okaya Ferrato Disruptor electric bike परफॉर्मेंस के मामले में भी शानदार हैं। कंपनी की ओर से इसमें लंबी रेंज के लिए 3.97 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन Battery पैक का प्रयोग किया गया है। बड़ी बैट्री पैक के अलावा बेहतर पावर के लिए इसमें 3.3 kW की पिक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है।
Okaya Ferrato Disruptor के Range
इस इलेक्ट्रिक बाइक में बड़ी बैट्री पैक और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के अलावा मिलने वाले रेंज की बात करें तो 3.97 kWh की क्षमता वाली यह बैट्री पैक fast charger की सहायता से काफी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं एक बार फुल चार्ज होने पर 95KM की टॉप स्पीड के साथ इलेक्ट्रिक बाइक 129KM की रेंज देती है।
Okaya Ferrato Disruptor के Price
यदि आप भी yamaha r15 जैसा भौकालिक लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस और लंबी रेंज वाली एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सस्ते में Okaya Ferrato Disruptor सबसे बेहतर विकल्प होगा। कीमत की बात करें तो यह बाइक ₹1.55 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।