50MP सेल्फी और 7000mAh बैटरी के साथ Realme का 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता, 60W चार्जर के साथ मिलेगा Gaming प्रोसेसर

एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश अगर आप भी कर रहे हैं वह भी बजट रेंज में तो ऐसे में हाल ही में लांच हुई Realme की Realme 15X 5G स्मार्टफोन बजट रेंज में आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होने वाला है।

इस स्मार्टफोन के कीमत पहले से कम हो चुकी है जिसमें 50MP सेल्फी कैमरा 7000mAh की Battery और पावरफुल प्रोसेसर मिलता है चलिए इसकी कीमत के बारे में भी जानते हैं।

Realme 15X 5G के Display 

शुरुआत अगर इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की करें तो कंपनी की ओर से इसमें 6.8 Inch की FHD Plus IPS LCD Display मिलता हैं। इस डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन में 720 * 1570 पिक्सल का रेगुलेशन और साथ ही परफॉर्मेंस के लिए 144 Hz का शानदार रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिल जाता है।

Realme 15X 5G के Processor 

Realme 15X 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी पाक की अगर हम बात करें तो कंपनी ने इसमें मीडिया टेक डायमंड सिटी 6300 Octa Core processor का प्रयोग किया है, जो Android V15 पर काम करता है। वही लंबी बैटरी बैकअप के लिए 7000 mAh की सबसे बड़ी Battery और 60W का fast charger भी मिलता है।

Realme 15X 5G के Camera 

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो स्मार्टफोन में शानदार फोटो और वीडियो के लिए रेयर में सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और साथ ही एक एलइडी फ्लैशलाइट दिया गया है। वही सेल्फी की बात करें तो सेल्फी के लिए भी 50MP का वाइड एंगल लेंस मिल जाता है।

Realme 15X 5G के Price 

अगर आप भी सस्ते में एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको एक बार Realme 15X 5G स्मार्टफोन की ओर अपना रुख करना चाहिए बाजार में इस स्मार्टफोन के 6GB +128GB वाला वेरिएंट ₹16,999 में उपलब्ध है। वही 8GB+ 256GB वाले वेरिएंट की कीमत मात्र ₹19,999 तक होने वाला हैं।