आज हम आपको Xiaomi कंपनी की ओर से लांच हुई एक ऐसी 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाला हूं इसके फ्रंट में 32MP +32MP के दो सेल्फी कैमरा रेयर में DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी और शानदार प्रोसेसर मिलता है।

दरअसल कंपनी ने कुछ महीने पहले बाजारमें Xiaomi 14 Civi 5G स्मार्टफोन को लांच किया था चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं।
Xiaomi 14 Civi 5G के Display
सबसे पहले इस 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बात करें तो प्रीमियम लुक्स और यूनिक डिजाइन के साथ ही इसमें 6.55 Inch की FHD Plus AMOLED Curved Display दिया गया है।
यह डिस्प्ले 1236 * 2750 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है जिसमें Gorilla glass का शानदार प्रोटेक्शन और साथ ही 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
Xiaomi 14 Civi 5G के Processor
Xiaomi 14 Civi 5G के परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 Octa core processor मिलता है, जो एंड्रॉयड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। वही इस स्मार्टफोन में 4700mAh की Battery के साथ 67W का fast charger भी दिया गया है।
Xiaomi 14 Civi 5G के Camera
Xiaomi 14 Civi 5G मैं बेहतर फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन करियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP का टेलीस्कोप जूमिंग लेंस दी गई है। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा मिलता है जिसमें 32MP और 32MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है।
Xiaomi 14 Civi 5G के Price
अगर आप भी सस्ते में एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको एक बार Xiaomi 14 Civi 5G की और अपना रुख अवश्य करना चाहिए।
भारतीय बाजार में वर्तमान समय में यह स्मार्टफोन 8GB+256GB के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹33,999 से शुरू होती है।